भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच कल से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। तीन मैचों की सीरीज का यह पहला मैच होगा और हर किसी की निगाहें एक बार फिर से विराट कोहली के ऊपर होंगी। क्योंकि विराट कोहली का यह एक तरीके से होम ग्राउंड भी कहा जा सकता है क्योंकि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने घरेलू मुकाबले बेंगलुरु के ही मैदान पर खेलती है ऐसे में विराट कोहली से हर किसी को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
सिर्फ 6 रन बनाकर विलियमसन को इस मामले में पीछे छोड़ सकते हैं कोहली
भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में केन विलियमसन ने 13 टेस्ट मैच की 24 इनिंग में 871 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने 11 टेस्ट मैच की 21 पारियों में 866 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर कोहली सिर्फ 6 रन बना लेते हैं तो विलियमसन को इस मामले में पीछे छोड़ देंगे और सातवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का नाम सामने आता है। और विलियमसन इस टेस्ट मुकाबले में चोट की वजह से खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। ऐसे में विराट कोहली के पास केन विलियमसन को पीछे छोड़ने का एक सुनहरा मौका है।
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी पारी तो नहीं खेली थी लेकिन इसके बावजूद विराट कोहली ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में कोहली अपनी फॉर्म पर तो नजर आ रहे हैं लेकिन हर कोई उनसे शतक की उम्मीद करता है यही वजह है कि उनके 50 या 60 रन को भी कम आंका जाता है।