More
    HomeHindi Newsचैंपियंस ट्रॉफी में पोंटिंग और गेल के इस बड़े रिकॉर्ड को...

    चैंपियंस ट्रॉफी में पोंटिंग और गेल के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली

    19 फरवरी यानी कल से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला जाएगा। लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में विराट कोहली के बारे में बताने जा रहे हैं क्योंकि विराट कोहली के पास इस आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पेंटिंग और वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका रहेगा।

    इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली

    वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले बल्लेबाज़ हैं। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने देश के लिए 17 मैचों में 52.73 की औसत से 791 रन बनाए हैं।

    बात करें अगर विराट कोहली की तो वो इस लिस्ट में फिलहाल 13 मैचों में 88.16 की औसत से 529 रन बनाकर 11वें पायदान पर हैं। ऐसे में अगर वो साल 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में 263 रन बना लेते हैं तो क्रिस गेल को पछाड़कर टॉप पर पहुंच जाएंगे और ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

    रिकी पोंटिंग को पछाड़ सकते हैं किंग कोहली

    टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक 545 मैचों में 27381 रन बना चुके हैं। ऐसा करते हुए कोहली तीनों फॉर्मेट को मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल चौथे नंबर के खिलाड़ी हैं। हालांकि अब चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विराट के पास ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान और बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग से आगे निकलने का मौका है।

    रिकी पोंटिंग ने अपने इंटरनेशनल करियर में 560 मैच खेलकर 27483 रन बनाए थे। वो विराट से सिर्फ 102 रन आगे हैं। यही वजह है कोहली के पास चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ही ये फासला खत्म करके उनसे आगे निकलने का सुनहरा मौका होगा। गौरतलब है कि इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (463 मैचों में 18426 रन) और कुमार संगाकारा (404 मैचों में 14234 रन) पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments