भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली के घर खुशियां आई है। विराट कोहली दूसरी बार पिता बन गए हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। विराट कोहली ने बेटे को जन्म दिया है और उनका नाम अकाय रखा है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दे दिया था। और इस बात की जानकारी उन्होंने अब साझा की है।
जैसे ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी तो सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया। उन्हें लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं। विराट कोहली ने इसी वजह से भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस भी लिया था।
आपको बता दें विराट कोहली अब अगले तीन टेस्ट मैचों से भी बाहर हैं। हालांकि सबको उम्मीद है कि विराट कोहली आखिरी टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे। लेकिन अभी इसको लेकर कोई भी आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है।