रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए हैं और 184 रनों की चुनौती राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने रख दी है।
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम की ओर से पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा है। विराट कोहली का यह आईपीएल करियर का आठवां शतक था। विराट कोहली ने मात्र 72 गेंद में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 113 रनों की पारी खेली। विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज आरसीबी का अच्छी तरीके से नहीं खेल सका। सबका स्ट्राइक रेट बेहद कम रहा।
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम की ओर से कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 33 गेंद में 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी-बड़ी नहीं खेल सका। राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 34 रन देकर दो सफलता हासिल की।