More
    HomeHindi NewsHaryanaमेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा विनेश फोगाट का सम्मान.. CM नायब...

    मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा विनेश फोगाट का सम्मान.. CM नायब सिंह ने किया एलान

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा की महिला पहलवान विनेश फोगाट का सम्मान मेडलिस्ट की तरह ही करने का निर्णय लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हों लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है। इसलिए हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएँ देती है, वे सभी विनेश फौगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी। हमें आप पर गर्व है विनेश।

    हुड्डा बोले-रची गई है साजिश

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पेरिस ओलंपिक में देश की बेटी और हरियाणा की शान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है। उन्होंने कहा कि विनेश शानदार खिलाड़ी हैं और इस प्रदर्शन से ही उन्होंने दुनिया में अपना नाम कमाया है। मुझे लगता है कि इसमें कोई साजिश रची गई है। भारतीय ओलंपिक संघ को उनके अयोग्य घोषित करने के फैसले को चुनौती देनी चाहिए और इसकी जांच की जानी चाहिए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments