2001 से कुश्ती लड़ रही विनेश फोगाट ने 2024 में खेल को अलविदा कह दिया। विनेश ने पोस्ट किया, कुश्ती जीत गई, मैं हार गई, माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके, ज़्यादा ताकत अब नहीं रही। अलविदा कुश्ती। इस पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पूरे देश को उम्मीद है कि वह फिर से उठेगी और लड़ेगी। भारत सरकार चुप क्यों है? भारतीय ओलंपिक संघ को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ से बात करनी चाहिए। यह पदक सिर्फ विनेश का नहीं बल्कि देश का है।
विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास.. कांग्रेस ने कहा-चुप क्यों है सरकार
RELATED ARTICLES