More
    HomeHindi News2030 तक गांवों को सडक़ मार्ग से जोड़ेंगे.. सीएम धामी ने उत्तराखंड...

    2030 तक गांवों को सडक़ मार्ग से जोड़ेंगे.. सीएम धामी ने उत्तराखंड स्थापना दिवस पर किया ऐलान

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह 24वें उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में परेड में शामिल हुए और सलामी ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड से बाहर देश के दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासियों के लिए राष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी दिवस प्रतिवर्ष नवंबर माह में आयोजित किया जाएगा। इसकी हमने इस बार शुरुआत की है औरविदेशों में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंड के लोगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी दिवस प्रतिवर्ष जनवरी माह में आयोजित किया जाएगा। 50,000 से अधिक जनसंख्या वाले सभी गांवों को एक नियोजन के तहत 2030 तक सडक़ मार्ग तक जोड़ा जाएगा।

    युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष युवा नीति बनाई जाएगी

    सीएम ने कहा कि राज्य में युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक विशेष युवा नीति बनाई जाएगी। मुझे पूरा विश्वास है कि आज से प्रारंभ होने जा रहा राज्य स्थापना का यह रजत जयंती वर्ष उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दृष्टि से ऐतिहासिक साबित होगा। मैं आज के इस अवसर पर आप सभी को ये विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प के मूलमंत्र के साथ निरंतरता और धैय के साथ काम करती रहेगी।

    हमारी सरकार समर्पित होकर कार्य कर रही

    सीएम ने कहा कि समस्त प्रदेशवासियों को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस ‘देवभूमि रजत उत्सव’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। हमारी सरकार उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के शहीद आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाने की दिशा में समर्पित होकर कार्य कर रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments