बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हालही में उनकी फिल्म 12वी फेल ने उन्हें गजब की पॉपुलैरिटी भी दी है। लेकिन इस बीच अब विक्रांत एक नए वीडियो काण्ड को लेकर चर्चाओं में हैं। दरअसल विक्रांत मैसी का एक कैब ड्राइवर के साथ बहस का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अब नई बहस छिड़ गई है।
क्या है मामला ?
दरअसल सामने आए एक वीडियो में कैब ड्राइवर अभिनेता विक्रांत को लोकेशन तक पहुंचाने के बाद किराया मांगता दिख रहा है। ड्राइवर काफी गुस्से में है और एक्टर पर आरोप लगा रहा है। वहीं अभिनेता भी कैमरा ऑन करने पर कैब ड्राइवर पर भड़क रहे हैं। वायरल वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम पेज से साझा किया गया है।
https://www.instagram.com/p/C6vms79yyqe/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
किराया बढ़ने पर भड़के विक्रांत
वीडियो में कैब ड्राइबर एक्टर से किराया मांगता नजर आ रहा है। अभिनेता एतराज जताते हुए कहते हैं कि ये बढ़ कैसे गया? जब निकले थे तो 450 रुपये बता रहा था। कैब ड्राइवर कहता है, ‘मतलब आप नहीं देंगे? इस पर एक्टर कहते हैं, ‘चिल्ला क्यों रहे हैं। इसके बाद कैब ड्राइवर कैमरा के सामने कहता है, “मेरा नाम आशीष है। मैं कैब ड्राइवर हूं। मैंने अपने पैसेंजर को उनकी लोकेशन तक पहुंचा दिया है। अब वे किराया नहीं दे रहे और गाली-गलौज भी कर रहे हैं’।
विक्रांत ने कही ये बात
वीडियो में विक्रांत भी कैब ड्राइवर पर नाराज होते हैं कहते हैं, ‘कैमरा क्यों निकाल लिया? धमका रहे हो तुम, जायज बात ही तो कर रहा हूं में। अचानक कैसे पैसे बढ़ गए।’ कैब ड्राइवर कहता है, “ये एप वालों की गलती है’। इस पर विक्रांत कहते हैं, ‘यही तो मैं कह रहा हूं कि ये आपकी गलती नहीं है। एप वालों की मनमानी है। गलत बात है कि नहीं है’। कैब ड्राइवर कहता है, ‘सर आप इतना पैसा कमाते हैं और बहस कर रहे हैं।’ इस पर एक्टर जवाब देते हैं, ‘पैसा मेरा हो या आपका सबका मेहनत का है’।