More
    HomeHindi NewsDelhi NewsVIDEO : दिल्ली में पानी की मच गई लूट.. भरी गर्मी में...

    VIDEO : दिल्ली में पानी की मच गई लूट.. भरी गर्मी में दिख रहा ऐसा नजारा

    दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे में वहां पानी की किल्लत भी बढ़ गई है। मई-जून की तपती गर्मी में लोगों जल संकट के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति की जा रही है। ओखला फेज 2 इलाके में आज जैसे ही पानी का टैंकर आया, लोग उस पर चढ़ गए। फिर क्या था, लोगों ने पाइप डाला और ज्यादा से ज्यादा पानी भरने का प्रयास करने लगे, ताकि उनका गुजारा हो सके।

    आखिर किसका दोष

    राष्ट्रीय राजधानी में इस तरह के हालात के लिए दोष किसका है? आम आदमी पार्टी की सरकार भले ही इसके लिए भाजपा को दोषी ठहराए, लेकिन पानी की सप्लाई की जिम्मेदारी तो उसकी ही है। आप सरकार का दावा है कि हरियाणा ने उसका पानी रोककर रखा है। ऐसा है तो वह केंद्र सरकार से मामले को सुलझाने की अपील कर सकती है। इसके अलावा न्यायालय का रास्ता भी खुला है। भाजपा और आप के टकराव का खामियाजा दिल्ली की जनता भुगत रही है। इससे पहले भी कई मसले ऐसे रहे हैं, जिनमें दोनों में टकराव होता रहा है। यही वजह है कि दिल्ली की जनता खुद को ठगा हुआ सा महसूस करती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments