भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जैसे शाहजहां शेख मुस्कुरा-मुस्कुरा कर जा रहा था, वैसे ही विभव कुमार भी मुस्कुरा रहे थे। उन्हें पता है कि मुख्यमंत्री का हाथ उनके सिर पर है। विभव कुमार के पास केजरीवाल के ऐसे राज और रहस्य हैं जिसे बचाने के लिए प्रदर्शन करने खड़े हो गए हैं। स्वाति पर शाहजाद ने कहा कि पिटने वाली आपकी, पीटने वाले आपके, पिटाई हुई आपके निवास पर, पीटने की पुष्टि की आपके नेता ने और इसके बावजूद ये साजिश भाजपा की कैसे हो गई?
शाहजहां शेख की तरह मुस्कुरा रहे थे विभव कुमार.. भाजपा ने पूछा-क्यों बचाने उतरी आप
RELATED ARTICLES