Monday, July 1, 2024
HomeHindi NewsBusinessदिग्गज निवेशक विजय केडिया का 45 लाख का इन्वेस्टमेंट बना 100 करोड़,इन्वेस्टर्स...

दिग्गज निवेशक विजय केडिया का 45 लाख का इन्वेस्टमेंट बना 100 करोड़,इन्वेस्टर्स को 3 महीने में मिला 400% रिटर्न

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया की निवेश वाली कंपनी टीएसी इंफोसेक ने पिछले तीन महीनों में निवेशकों को 400% का शानदार रिटर्न दिया है। टीएसी इंफोसेक एक साइबर सुरक्षा फर्म है, जो 5 अप्रैल 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफार्म पर लिस्ट हुई थी। विजय केडिया ने इस कंपनी में 45 लाख रुपए का निवेश किया था, जो अब 100 करोड़ रुपए से अधिक हो गया है।

तीन महीनों में अद्भुत वृद्धि

टीएसी इंफोसेक के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद से 442% की वृद्धि दर्ज की है और अब यह 575 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर पहुँच गए हैं। कंपनी का इश्यू प्राइस मात्र 106 रुपए था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफार्म पर लिस्टिंग के कुछ ही दिनों बाद टीएसी इंफोसेक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया।

केडिया की प्रमुख हिस्सेदारी

विजय केडिया और उनके पुत्र अंकित केडिया की टीएसी इंफोसेक में 20% हिस्सेदारी है। 2016 में उन्होंने 45 लाख रुपए में इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी थी। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 602 करोड़ रुपए है, जिससे उनके निवेश की वेल्यु 100 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है। पिछले वित्त वर्ष में टीएसी इंफोसेक ने 6.33 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा और 11.62 करोड़ रुपए की कुल बिक्री दर्ज की है।

विजय केडिया का रिस्क-रिवार्ड स्ट्रैटेजी

विजय केडिया का कहना है कि उन्होंने टीएसी इंफोसेक पर दांव इसलिए लगाया क्योंकि इसमें उन्हें कम रकम का निवेश करना था और यदि यह वेंचर सफल होता है तो उन्हें कई गुना रिटर्न मिलेगा। अगर यह असफल होता है, तो नुकसान सीमित रहेगा। यह जीरो या मल्टीबैगर निवेश का उदाहरण है, जो दिग्गज निवेशक पसंद करते हैं।

भारत में बढ़ता साइबर क्राइम

भारत में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है और सरकार इससे निपटने के लिए प्रयासरत है। इस साल के अंतरिम बजट में साइबर सुरक्षा के लिए करीब 999 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 5 गुना अधिक है। टीएसी इंफोसेक साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में काम करती है और इस बढ़ती मांग का लाभ उठा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments