More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsसिंदूरी सुबह, गुलाबी ठंड और पक्षियों की चहचहाहट.. पर्यटकों को लुभा रहा...

    सिंदूरी सुबह, गुलाबी ठंड और पक्षियों की चहचहाहट.. पर्यटकों को लुभा रहा मयाली का मनोरम दृश्य

    छत्तीसगढ़ राज्य प्राकृतिक सौंदर्य और खनिज संपदा से परिपूर्ण है। इसके साथ ही राज्य में कई ऐसे भी स्थान हैं, जो कि पर्यटकों को लुभाते हैं। इन्हीं में से एक नैसर्गिक सुंदरताओं को समेटे जशपुर है। यहां की खूबसूरती को हर कोई निहारना चाहता है। यहां की सिन्दूरी सुबह और गुलाबी ठंड की दस्तक के बीच नीला आकाश, पक्षियों की चहचहाहट, कलरव के साथ हरे-भरे वातावरण और स्वच्छ पानी में पहाड़ों के प्रतिबिंब के बीच मयाली की पहचान खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में होने लगी है। मयाली जशपुर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर कुनकुरी विकासखंड के अंतर्गत स्थित है। मयाली में एक ओर खूबसूरत पहाडिय़ों की वादी और इसकी तलहटी में अथाह जल राशि समेटे मयाली बांध है तो इसके चारों ओर हरियाली, ऊंचे-ऊंचे पेड़ मयाली को मनमोहक बनाते हैं।

    सीएम की पहल पर हो रहे विकास के कार्य

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप मयाली में पर्यटकों की सुविधा और विकास के कार्य भी कराए जा रहे हैं। मयाली के नेचर कैम्प में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 22 अक्टूबर को सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक है। इसका उद्देश्य मयाली स्थित नेचर कैम्प को पर्यटन स्थल के रूप में एक नई पहचान दिलाना है। मयाली में गेंदे सहित आसपास खिलने वाले अन्य पीले फूलों और जवाफूल, बासमती धान की बालियों, पीले मक्के के साथ मनमोहक स्वागत द्वार तैयार किए गए हैं।

    बालियों, मक्के और फूलों से सजाया

    मुख्यमंत्री साय के गृह जिले जशपुर के मयाली में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक के लिए खास तैयारी की गई हैं। यहाँ ग्रामीण महिलाओं ने मुख्यमंत्री सहित अन्य सभी अतिथियों के लिए खुद स्वागत द्वार तैयार किए हैं। यहाँ की संस्कृति के अनुरूप जवाफूल, बासमती धान के बालियों, मक्के और फूलों से सजाया है। महिलाओं का कहना है कि मयाली में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का आयोजन हम सभी के लिए खुशी और गौरवान्वित करने का क्षण है। उनकी ग्राम पंचायत खंडसा के मयाली में सरगुजा क्षेत्र के विकास की गाथा लिखी जाएगी।

    पत्थरों में उकेरे खूबसूरत दृश्य

    यहां पर पत्थरों में उकेरे गए खूबसूरत दृश्य, रंगीन लाइट में आकर्षित करते पानी के फव्वारे, जुगनुओं की तरह टिमटिमाते झिलमिलाते रोशनी मयाली बांध में भरे हुए पानी के बीच बहुत दूर से ही सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। अपनी खूबसूरती से मयाली बांध और आसपास का सुंदर नैसर्गिक नजारा पर्यटन स्थल के रूप में मयाली को एक नई पहचान देने के लिए तैयार है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments