सिमली-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग के हरमनी के पास एवं नंदादेवी राजजात थराली -देवाल-वांण राजमार्ग फिर से 3 स्थानों पर पत्थरों एवं मलवा आने के कारण यातायात के लिए बंद हो गया है जिससे सैकड़ों वाहन फंस कर रहे गए हैं। नेशनल हाईवे हरमनी के पास चट्टान से पत्थरों के गिरने के कारण बंद हो गया हैं। जिसे खोलने के लिए तडक़े से ही बीआरओ की मशीन लग गई हैं। दोपहर तक मार्ग के खुलने की संभावना बनी हुई हैं।
सिमली-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग में फंसे वाहन, पत्थरों एवं मलवा आने के कारण रास्ता बंद
RELATED ARTICLES