Friday, July 5, 2024
HomeHindi Newsवाराणसी : भाजपा का दावा-आएगा तूफान.. कांग्रेस ने कहा-परिवर्तन की है लहर

वाराणसी : भाजपा का दावा-आएगा तूफान.. कांग्रेस ने कहा-परिवर्तन की है लहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस-भाजपा के बड़े नेता जुटे हैं। दोनों दल जीत की भविष्वाणी कर रहे हैं। भाजपा का कहना है कि नरेंद्र मोदी के पक्ष में बड़ी लहर और तूफान है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि यह परिवर्तन की लहर है और इंडिया गठबंधन 4 जून को सरकार बनाएगा।

1 जून का है इंतजार : तेजस्वी सूर्या

वाराणसी में भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पूरे देश में पीएम मोदी के पक्ष में एक बहुत बड़ी लहर और तूफान है। वाराणसी विश्व के सबसे पुराने शहरों में से एक है। अपने कार्यकाल के भारत के राजऋषि, नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र भी है। स्वाभाविक रूप से जनता में बहुत उत्साह है। हम सब 1 जून का इंतजार कर रहे हैं।

4 जून को सत्ता परिवर्तन : प्रमोद तिवारी

वाराणसी में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये चुनाव कांग्रेस या इंडिया गठबंधन अकेले नहीं लड़ रहा है। भारत की जनता परिवर्तन के लिए लड़ रही है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस बार 4 तारीख को सत्ता परिवर्तन होगा और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

दोनों शहजादे ईवीएम पर फोड़ेंगे ठीकरा : शाह

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 4 जून को काउंटिंग है और 4 जून की दोपहर को ये दोनों शहजादे (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और प्रेस कांफ्रेंस में कहेंगे कि ईवीएम खराब थी, इसलिए हम चुनाव हार गए। इन्होंने तय कर लिया है कि अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोडऩा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments