More
    HomeHindi Newsअख़बार पढ़कर बन गई IAS, दिलचप्स है वैष्णवी की ये कहानी

    अख़बार पढ़कर बन गई IAS, दिलचप्स है वैष्णवी की ये कहानी

    यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए उम्मीदवार अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। लेकिन कामयाबी फिर भी बेहद ही कम लोगो को मिल पाती है। लेकिन कुछ ऐसे भी बिरले होते हैं जिनका अनोखा अंदाज ही उन्हें सफलता की देहलीज तक पहुंचा देता है। ऐसी ही कहानी है यूपी की रहने वाली वैष्णवी पॉल की जिन्होंने अख़बार पढ़कर आईएएस अफसर बनने तक का अपना सपना पूरा किया है।

    कौन है वैष्णवी पॉल ?

    उत्तर प्रदेश के गोंडा की 26 वर्षीय वैष्णवी पॉल ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 62वीं रैंक हासिल की है। वो एक स्थानीय व्यवसायी, आदित्य पाल और एक शिक्षक की बेटी हैं। वैष्णवी ने उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली जाने से पहले अपनी माध्यमिक शिक्षा अपने जिले के फातिमा स्कूल में पूरी की। उन्होंने प्रतिष्ठित लेडी श्री राम कॉलेज से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल की.

    अख़बार से मिली आईएएस बनने की प्रेरणा

    वैष्णवी बताती हैं कि एक आईएएस अधिकारी के रूप में करियर बनाने की उनकी प्रेरणा अखबार पढ़ने से मिली जिसे वह बचपन से ही अपनी प्रेरणा का प्राथमिक स्रोत मानती हैं।इसके जरिये ही उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments