भारतीय ओलंपिक संघ ने उत्तराखंड को राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेज़बानी सौंप दी है। ये खेल 29 जनवरी से 2 फरवरी तक औली में आयोजित होंगे, जिसमें अल्पाइन सलालम, जाइंट सलालम, स्नो बोर्ड, नॉर्डिक, और स्की माउंटेनिंग प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। यदि मौसम ने साथ दिया तो देशभर के स्कीइंग खिलाड़ी औली की ढलानों पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
उत्तराखंड को मिली राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेज़बानी, औली में जनवरी में होगी प्रतियोगिता
RELATED ARTICLES