एक्ट्रेस उर्फी जावेद मुंबई में हमेशा की तरह फोटो ऑफ कराती रहती हैं। वे अजीब तरह के ड्रेसअप के लिए भी जानी जाती हैं, जो कई बार विवादों की वजह भी बनते हैं। हाल ही में वे अनूठी ड्रैगन ड्रेस को शोकेस कर रही थीं। सफेद रंग की इस ड्रेस के ऊपर एक सफेद ड्रैगन बना था, जिसमें नीले रंग की रोशनी आ रही थी। वहां मौजूद फोटोग्राफर उर्फी को देखकर हमेशा की तरह तस्वीरें खींचने में जुट गए थे।
ऐसा रहा रिएक्शन, लोग हैरान
मौके पर मौजूद मीडिया ने उनसे पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर प्रतिक्रिया मांग ली। उर्फी से पूछा गया कि क्या आप जाकिर हुसैन सर को जानते होा? इस पर एक्ट्रेस ने सिर हिलाते हुए नहीं में जवाब दिया। उन्हें हिंट दिया गया कि इतने बड़े सिंगर हैं, म्यूजिशियन हैं। इस पर उर्फी जावेद ने मुंह बनाते हुए इशारा किया कि वे उन्हें नहीं जानती हैं। फिर वे मौके पर मौजूद अपनी टीम से बात करने में लग गईं और सवाल को दरकिनार कर दिया। उनके इस रिएक्शन पर सोशल मीडिया में यूजर्स जमकर खिंचाई कर रहे हैं। कोई उन्हें खरी-खोटी सुना रहा है तो कोई अज्ञानी बता रहा है।