उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद शहर में सेंट्रल जेल चौराहे के पास अवैध रूप से संचालित ‘सन लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी पॉइंट’ कोचिंग के गेट पर शनिवार दोपहर करीब तीन बजे हुए भीषण धमाके में दो छात्रों की मौत हो गई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मलबा और वाहन 50 मीटर तक बिखर गए, और मृत छात्र आकाश कश्यप (22) का शव 50 मीटर दूर एक गड्ढे में मिला, जिसके शरीर के चीथड़े उड़ गए थे। दोनों मृतक छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। इस घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।
घटना और नुकसान
- धमाका इतना तेज़ था कि इमारत की दीवारों का मलबा 50 मीटर दूर तक और कुछ ईंटें 200 मीटर दूर तक जा गिरीं।
- विस्फोट की धमक 500 मीटर के दायरे में स्थित मकानों में महसूस की गई।
- हादसे में कुल दो छात्रों आकाश कश्यप (22) और आकाश सक्सेना (24) की मौत हो गई, जबकि सात अन्य छात्र-छात्राएं घायल हुए।
विस्फोट की वजह
विस्फोट के कारण को लेकर दो आशंकाएं सामने आ रही हैं:
- मीथेन गैस विस्फोट (प्राथमिक आशंका): दमकल प्रभारी और डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी के अनुसार, प्रथम दृष्टया जांच में यह माना जा रहा है कि कोचिंग की इमारत के बेसमेंट में बने सीवर टैंक से मीथेन गैस का रिसाव हुआ। बेसमेंट में लगे सबमर्सिबल के स्विच बोर्ड में स्पार्किंग से आग लगी और ज्वलनशील मीथेन गैस में भीषण विस्फोट हो गया।
- अवैध पटाखा भंडारण: घटनास्थल पर बारूद की दुर्गंध आने से कुछ लोग अवैध पटाखा भंडारण की ओर भी इशारा कर रहे हैं, हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
जांच और कार्रवाई
- डीएम के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है।
- कन्नौज की विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएगी।
- पुलिस (एसपी आरती सिंह) और लखनऊ से पहुंची एटीएस टीम हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।