More
    HomeHindi Newsमहाकुंभ के आखिरी स्नान के बाद होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, भेजा...

    महाकुंभ के आखिरी स्नान के बाद होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, भेजा प्रस्ताव

    उप्र के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम यानि कि महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में पूरी सरकार और सरकारी तंत्र इस आयोजन में जुटा रहेगा। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस बार महाकुंभ की वजह से 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद कराने का विचार है। इस संबंध में एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

    दुनिया के कोने-कोने से आएंगे श्रद्धालु

    यूपी बोर्ड का मानना है कि विश्व के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक समागम के रूप में होने वाले महाकुंभ में इस बार देश-दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ संगम नगरी में उमड़ेगी। ऐसे में बोर्ड की परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना उचित होगा। 2024 में परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गई थीं। पिछले पांच साल के दौरान सिर्फ 2022 में बोर्ड परीक्षा मार्च में कराई गई थीं। इस बार महाकुंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से आरंभ होगा। 14 जनवरी को प्रथम शाही स्नान है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व पर महाकुंभ का आयोजन थम जाएगा। ऐसे में बोर्ड भीड़ के दबाव की वजह से परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना चाहता है। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार 54 लाख 38 हजार 597 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments