हरियाणा की खट्टर सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक अनोखी पहल का शुभारम्भ किया है। इस पहल के जरिये बुजुर्ग इंसानो की तरह ही उम्र दराज पेड़ो को भी पेंशन की सुविधा मिलेगी। पहली बार यह बात सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। लेकिन खट्टर सरकार की इस योजना को अब लोगो की सराहना भी मिल रही है।
क्या है योजना ?
योजना के तहत हरियाणा में पेड़ों की देखभाल के लिए अब पेंशन मिलेगी. 75 साल से पुराने पेड़ों को 2750 रुपये सालाना पेंशन दी जाएगी. हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जहाँ इस योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है। बुजुर्गो की तरह पेड़ो को भी मिलेगी पेंशन।इसमें इन पेड़ो की देखभाल करने वालो को हर माह यह रकम दी जाएगी।
कुल 3810 पेड़ो का हुआ चयन
हरियाणा सरकार ने योजना के लिए पेंशन के हितग्राही पेड़ो का चयन भी कर लिया है। कुरुक्षेत्र में 65 और करनाल में कुल 120 पेड़ो को पेंशन की यह सुविधा मिलेगी। हरियाणा सरकार की तरफ से बताया गया कि हर साल 2750 रूपये दिए जायेंगे और पेड़ के मालिक को यह रकम मिलेगी। फिलहाल 3810 पेड़ो को यह पेंशन मिल रही है।