शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि अशोक चव्हाण कल आए हैं और 24 घंटे में उनको राज्यसभा का प्रत्याशी बना दिया गया। अभी मिलिंद देवड़ा का और नकली शिवसेना का क्या संबंध है? ये एकनाथ शिंदे की सबसे बड़ी हार है कि अपने लोगों को उम्मीदवार नहीं बना सके। जो नाम दिल्ली से आया और जिसकी जिंदगी कांग्रेस में निकल गई, उस बाहर से आए व्यक्ति को राज्यसभा की उम्मीदवारी देनी पड़ी।
अशोक चव्हाण-मिलिंद देवड़ा के बहाने उद्धव गुट ने खेला ये दांव
RELATED ARTICLES


