लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक घंटे से अधिक के अपने भाषण में 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना दिखाया तो वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर भी जमकर बोले। उन्होंने समान नागरिक संहिता (यूसीसी), वन नेशन वन इलेक्शन लागू करने का वादा किया तो परिवारवाद पर जमकर प्रहार किए। मोदी ने कहा कि आज हमारे समाज में भेदभाव है। हम अलग-अलग दिखाई देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि यह भेदभाव खत्म हो और नागरिकों की समानता के लिए समान नागरिक संहिता पर विचार किया जाए। मोदी ने कहा कि आज देश में कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं। ऐसे में यह आरोप लगते हैं कि चुनाव के लिए यह किया, वह किया। आज जरूरी है कि 5 साल में एक बार लोकतंत्र का उत्सव हो। इसके लिए बनी समिति ने कई सुझाव दिए हैं, जिन पर अमल करना जरूरी है। ऐसा करने से देश का समय, ऊर्जा और खर्च की बचत होगी। मोदी ने परिवारवाद को देश के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा कि इसे दूर करना जरूरी है। इसके लिए 1 करोड़ ऐसे युवाओं को सामने लाया जाएगा, जिनका परिवार कभी राजनीति में नहीं रहा। ऐसा करने से देश का भला होगा और नए विचार सामने आएंगे।
तीन गुना काम करूंगा
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने तय किया है कि अपने तीसरे कार्यकाल में वे तीन गुना ऊर्जा के साथ तीन गुना काम करेंगे। अगर देश के लोग एक कदम आगे बढ़ेंगे तो मैं तीन कदम आगे बढूंगा। मैं अपनी क्षमता से तीन गुना ज्यादा काम करूंगा और हम सब देश को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
देश को ऐसे लोगों से बचना होगा
पीएम मोदी ने कहा कि हम संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं लेकिन कुछ लोग होते हैं जो प्रगति देख नहीं सकते जो भारत का भला सोच नहीं सकते हैं। जब तक खुद का भला न हो, तब तक उन्हें किसी का भला अच्छा नहीं लगता। देश को ऐसे लोगों से बचना होगा। ईमानदारी के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई तीव्र गति से जारी रहेगी। पीएम ने कहा कि हमें गंभीरता से सोचना होगा। हमारी माताओं, बहनों, बेटियों के प्रति जो अत्याचार हो रहे हैं, उसके प्रति जन सामान्य का आक्रोश है। इसे देश को, समाज को, हमारी राज्य सरकारों को गंभीरता से लेना होगा। महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जल्द से जल्द जांच हो। राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द कड़ी सजा हो, ये समाज में विश्वास पैदा करने के लिए जरूरी है।
इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग का हब होगा भारत
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से उम्मीद जताई कि वो दिन दूर नहीं है जब भारत इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग का हब होगा। विश्व के बहुत सारे उद्योगपति भारत में निवेश करना चाहते हैं। मैं राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि आप निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पष्ट नीति निर्धारित करें, कानून-व्यवस्था के संबंध में उन्हें आश्वासन दें। राज्यों के बीच निवेशकों को अपनी तरफ खींचने के लिए प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए।