प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 125वें संस्करण में कई विषयों पर बात की। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हुई दो खास सफलताओं का जिक्र किया, जिन पर लोगों का ध्यान कम गया।
पुलवामा में खेला गया पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच
मोदी ने कहा, बाढ़ और बारिश से हुई इस तबाही के बीच जम्मू-कश्मीर ने दो बेहद खास उपलब्धियां भी हासिल की हैं। इन पर ज़्यादा लोगों का ध्यान नहीं गया। लेकिन आपको इन उपलब्धियों के बारे में जानकर खुशी होगी। ये मैच ‘रॉयल प्रीमियर लीग’ का हिस्सा है, जिसमें जम्मू-कश्मीर की अलग-अलग टीमें हिस्सा ले रही हैं।” पीएम मोदी ने बताया कि पुलवामा में, जहां पहले इस तरह के आयोजन सोचना भी मुश्किल था, वहां एक स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में लोग इकट्ठा हुए। उन्होंने कहा कि “पुलवामा का पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच यहीं खेला गया।” यह मैच ‘रॉयल प्रीमियर लीग’ का हिस्सा था, जिसमें जम्मू-कश्मीर की कई टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “पहले ये नामुमकिन था, लेकिन अब मेरा देश बदल रहा है।”
डल झील में पहला ‘खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल’
प्रधानमंत्री ने जिस दूसरी उपलब्धि का जिक्र किया, वह थी श्रीनगर की डल झील में आयोजित हुआ देश का पहला ‘खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल’। उन्होंने कहा कि डल झील इस तरह के फेस्टिवल की मेजबानी के लिए एक विशेष स्थान है। इस फेस्टिवल का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना है। इसमें पूरे भारत से 800 से ज्यादा एथलीटों ने हिस्सा लिया, जिसमें महिला एथलीटों की भागीदारी पुरुषों के लगभग बराबर थी। उन्होंने इस आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को विशेष बधाई दी, जिसने सबसे अधिक पदक जीते। इसके बाद हरियाणा और ओडिशा का स्थान रहा। इस आयोजन का अनुभव जानने के लिए, उन्होंने ओडिशा की रस्मिता साहू और श्रीनगर के मोशिन अली से भी बात करने की बात कही।
देशभर में नेताओं ने सुना ‘मन की बात’
‘मन की बात’ कार्यक्रम को कई राज्यों में नेताओं ने भी सुना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पटना में इस कार्यक्रम को सुना। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में अन्य लोगों के साथ इस एपिसोड को सुना।