12 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले की शुरुआत होनी है। इंडिया बी और इंडिया सी की टीम के बीच अनंतपुर में मुकाबला खेला जाना है। और उससे पहले इंडिया बी की टीम में दो नए ही खिलाड़ियों की एंट्री हुई है एक रिंकू सिंह और दूसरे हैं सुयश प्रभुदेसाई। दोनों ही खिलाड़ियों को ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के रिलीज होने के बाद जगह मिली है।
यशश्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को किया गया टीम से रिलीज
13 तारीख से टीम इंडिया का चेन्नई में कैंप लगना है। बांग्लादेश की टीम भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आ रही है यही वजह है कि 13 तारीख से चेन्नई में भारतीय टीम का कैंप लगेगा और इस कैंप के लिए यह ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल को टीम से रिलीज कर दिया गया है। दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे।
दोनों ही खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर रिंकू सिंह और सुयश प्रभु देसाई को इंडिया बी की टीम में जगह मिली और दोनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में भी खेलते हुए नजर आएंगे। रिंकू सिंह को पहले दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में जगह नहीं दी गई थी लेकिन अभी रिंकू सिंह को वापस बुला लिया गया है।