अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% का टैरिफ लगाए जाने की घोषणा का असर गुरुवार, 7 अगस्त 2025 को भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला। बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर कारोबार करने लगे, जिससे निवेशकों के 1.61 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 281 अंकों की गिरावट के साथ 80,262 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 110 अंकों के नुकसान के साथ 24,464 पर खुला। हालांकि, शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली, लेकिन पूरे दिन दबाव बना रहा।
इस गिरावट की मुख्य वजह ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगाना है, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया है। यह कदम भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने के जवाब में उठाया गया है। ट्रंप ने आरोप लगाया है कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध का फायदा उठा रहा है।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि इस टैरिफ से भारत के कपड़ा, ज्वेलरी और सीफूड जैसे श्रम-प्रधान सेक्टर प्रभावित होंगे, जबकि फार्मा और पेट्रोलियम जैसे कुछ सेक्टरों को फिलहाल छूट दी गई है। हालांकि, इस टैरिफ से दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ सकता है, जिसका असर आगे भी बाजार पर दिख सकता है। बुधवार को आरबीआई द्वारा रेपो दर अपरिवर्तित रखने के फैसले से भी बाजार में पहले से ही मामूली गिरावट थी, जिसे ट्रंप के टैरिफ ने और बढ़ा दिया।