दावोस (स्विट्जरलैंड) में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) 2026 के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। जहां एक ओर ट्रंप के बयानों से यूरोपीय देश नाराज हैं, वहीं भारत के प्रति उनका रुख बेहद सकारात्मक नजर आ रहा है।
- पीएम मोदी की तारीफ: ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक “शानदार नेता” (Fantastic Leader) और अपना अच्छा दोस्त बताया। उन्होंने कहा कि उनके मन में पीएम मोदी के लिए बहुत सम्मान है।
- व्यापार समझौता (Trade Deal): ट्रंप ने भरोसा जताया कि अमेरिका और भारत के बीच जल्द ही एक ‘शानदार’ ट्रेड डील होगी। उन्होंने कहा, “हमारे बीच बहुत अच्छी बातचीत चल रही है और हम एक बेहतरीन समझौते की ओर बढ़ रहे हैं।” यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप ने अन्य देशों पर भारी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है।
- भारत-पाक युद्ध का दावा: अपने संबोधन में ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रुकवाया। उन्होंने दावा किया कि वे अब तक 8 “असाध्य” युद्धों को सुलझा चुके हैं।
- ग्रीनलैंड और यूरोप पर तंज: पीएम मोदी की तारीफ के उलट, ट्रंप ने यूरोपीय संघ (EU) और नाटो की कड़ी आलोचना की। उन्होंने ग्रीनलैंड को अमेरिका के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बताया, जिसके कारण यूरोपीय संसद ने अमेरिका के साथ व्यापारिक वार्ता फिलहाल रोक दी है।
वैश्विक संदेश
ट्रंप का यह बयान दर्शाता है कि उनके दूसरे कार्यकाल में भी भारत, अमेरिका की विदेश नीति और व्यापारिक प्राथमिकताओं में शीर्ष पर बना हुआ है। जहां यूरोप के साथ तनाव बढ़ रहा है, वहीं भारत के साथ “स्पेशल रिलेशनशिप” को ट्रंप और मजबूत करने के संकेत दे रहे हैं।


