अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर लगातार हमलावर हैं और उसे रूस से तेल खरीदने को लेकर धमकियां दे रहे हैं। अमेरिकी साउथ एशिया एक्सपर्ट माइकल कुगेलमैन ने इस मुद्दे पर ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा है कि ट्रंप दरअसल यूक्रेन में युद्ध रोकने की अपनी नाकामी का गुस्सा भारत पर निकाल रहे हैं।
कुगेलमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में युद्ध रोकने की ट्रंप की अपील मान ली होती, तो शायद ट्रंप भारत पर रूसी तेल खरीदने के लिए इतना हमला नहीं करते। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह स्पष्ट है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पुतिन पर अपनी नाराजगी भारत पर निकाल रहे हैं।
ट्रंप ने हाल ही में भारत पर रूसी तेल खरीदकर मोटा मुनाफा कमाने और यूक्रेन में लोगों के मारे जाने की परवाह न करने का आरोप लगाया था। उन्होंने भारत से आयात होने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाने और अतिरिक्त जुर्माना लगाने की भी धमकी दी है। ट्रंप चाहते हैं कि भारत अमेरिका से महंगा तेल खरीदे, जबकि रूस से मिल रहा सस्ता तेल भारत की अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद है।
कुगेलमैन का कहना है कि यूक्रेन युद्ध से पहले भारत अमेरिकी तेल खरीदने पर विचार कर रहा था, लेकिन युद्ध के बाद भारत ने रूसी तेल के आयात को बढ़ा दिया। भारत सरकार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए काम करेगी और किसी तीसरे देश के दबाव में नहीं आएगी।