More
    HomeHindi NewsBusinessट्रंप ने चीन पर 125% टैरिफ लगाया.. 75 देशों को 90 दिन...

    ट्रंप ने चीन पर 125% टैरिफ लगाया.. 75 देशों को 90 दिन की राहत

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ टैरिफ युद्ध को और तेज कर दिया है। उसने चीन को छोडक़र ज्यादातर देशों पर टैरिफ लगाने में 90 दिनों के विराम की घोषणा की। ट्रंप ने कहा कि वे बाजार में मंदी के बीच 90 दिनों के लिए अधिकांश देशों के टैरिफ को वापस ले रहे हैं, लेकिन चीन के टैरिफ को बढ़ा रहे हैं। चीन ने अमेरिका पर 84 फीसदी टैरिफ लगाए जाने की बात कही है। इससे बौखलाए ट्रंप ने उस पर लगाए जाने वाले टैरिफ को 104 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया। ऐसे में अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध लगातार गहराता जा रहा है। चीन ने 84 फीसदी का जवाबी टैरिफ लगाकर इस आग को और भडक़ा दिया है। इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से चीन के खिलाफ टैरिफ को बढ़ा दिया है।

    अमेरिका से धोखाधड़ी नहीं कर सकते

    ट्रंप ने कहा कि चीन ने दुनिया के बाजारों के प्रति सम्मान नहीं दिखाया है। मैं अमेरिका की ओर से चीन पर लगाए गए टैरिफ को 125 फीसदी तक बढ़ा रहा हूं, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा।चीन भविष्य में इस बात को समझेगा कि अब वह अमेरिका और अन्य देशों से धोखाधड़ी नहीं कर सकता। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही पूरी दुनिया का व्यापार युद्ध अब अमेरिका और चीन के बीच सिमटता दिखाई दे रहा है। ट्रंप के गैर चीनी मुल्कों पर टैरिफ स्थगन की विस्तृत जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments