हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रहित के लिए आजीवन समर्पित आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक श्रद्धेय माधवराव सदाशिव गोलवलकर गुरुजी की जयंती पर विनम्र नमन। भारत के सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों के साथ-साथ मानव कल्याण के प्रति उनके ओजस्वी विचार हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं। उन्होंने अद्भुत शौर्य और पराक्रम के पर्याय, मराठा साम्राज्य के संस्थापक, छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया। सीएम ने लिखा कि तेज तम अंस पर, कान्ह जिमि कंस पर, त्यौं मलिच्छ बंस पर, सेर शिवराज हैं। शिवाजी महाराज की वीरता, स्वराज्य का अडिग संकल्प और न्याय के प्रति प्रतिबद्धता हर भावी पीढ़ी को सदैव प्रेरित करती रहेगी।
गोलवलकर और शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि.. यह बोले सीएम मनोहर लाल
RELATED ARTICLES