भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अकेले दम पर टीम इंडिया से मैच छीन लिया। क्योंकि अगर ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी की बात की जाए तो वो उस वक्त बल्लेबाजी करने आए थे जब ऑस्ट्रेलिया की टीम संकट में थी और उन्होंने सिर्फ 141 गेंद में 140 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम इंडिया से मैच दूर कर दिया।
भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड के होने वाले हैं 1000 रन
ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने पहली बार भारत के खिलाफ रन नहीं बनाए हैं, इससे पहले जब-जब ट्रेविस हेड भारतीय टीम के सामने बल्लेबाजी करने आते हैं तो रनों का अंबार लगाते हैं। और ऐसा ही एक आंकड़ा हम आपको बताने जा रहे हैं कि ट्रेविस हेड जल्द ही भारत के खिलाफ 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ अब तक 21 पारियों मे 955 रन बना लिए हैं। इस दौरान ट्रेविस हेड का औसत 47.75 का रहा है। इस दौरान ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ 4 अर्धशतक और दो शतक जड़ चुके हैं। ट्रेविस हेड ने 2023 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भी भारत के खिलाफ शतक जड़ा था। इसके अलावा साल 2023 में ही जब जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया था तब भी हेड ने शतक जड़ा था।