Friday, July 5, 2024
HomeHindi Newsअख़बार पढ़कर यूपीएससी में किया टॉप,लेकिन आईएएस छोड़कर चुना ये पद

अख़बार पढ़कर यूपीएससी में किया टॉप,लेकिन आईएएस छोड़कर चुना ये पद

यूपीएससी परीक्षा जो देश में युवाओ को आईएएस और आईपीएस जैसे पद देती है, कितनी कठिन होगी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस परीक्षा में हर साल 10 लाख उम्मीदवार शामिल होते हैं लेकिन सफलता हजार से कम लोगो को ही मिलती है। लेकिन कुछ होनहार ऐसे होते हैं जो अपने पहली ही प्रयास में न सिर्फ सफल होते हैं बल्कि टॉप तक कर जाते हैं।आज की हमारी ये कहानी एक ऐसी ही सफल उम्मीदवार गहना नव्या जेम्स की है।

यूपीएससी में किया टॉप

गहना नव्या जेम्स ने यूपीएससी में छठी रैंक हासिल की। गहना नव्या जेम्स केरल की रहने वाली है। उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2022 पास करते हुए मेरिट लिस्ट में 6वीं रैंक हासिल की थी।

कौन है गहना नव्या ?

गहना का जन्म 1998 में केरल राज्य के कोट्टायम जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम चिरक्कल जेम्स है, वह एक सेवानिवृत्त कॉलेज प्रोफेसर हैं। उनकी मां का नाम दीपा जॉर्ज है, वह एक हाउस वाइफ हैं। गहना नव्या जेम्स के चाचा सिबी जॉर्ज 1993 बैच के इंडियन फॉरेन सर्विस अधिकारी हैं और वर्तमान में जापान में भारत के राजदूत हैं। गहना को यूपीएससी परीक्षा देने की प्रेरणा अपने चाचा से मिली थी।

ऐसा रहा सफर

गहना ने अपनी प्राथमिक शिक्षा कोट्टायम में ही पूरी की। उन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पब्लिक स्कूल से पूरी की। इसके बाद गहना ने अल्फोंसा कॉलेज से इतिहास में बीए की डिग्री हासिल की और फिर राजनीति विज्ञान में मास्टर्स ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली। इसके बाद, गहना ने UGC NET/JRF परीक्षा क्लियर की।

गहना अपने चाचा की तरह आईएफएस ऑफिसर बनना चाहती थीं। लिहाजा उनकी पहली पसंद IFS ही थी। हालांकि, परिणाम घोषित होने के बाद उन्होंने IAS का पद छोड़कर IFS को चुना। वर्तमान में वो एक आईएफएस अधिकारी हैं।

इस आदत ने रैंक 6 लाने में मदद की

एक इंटरव्यू के दौरान गहना नव्या जेम्स ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए किसी कोचिंग संस्थान में एडमिशन नहीं लिया था। उन्हें बचपन से ही अखबार पढ़ने की आदत थी। उनकी इस आदत से यूपीएससी की तैयारी में उन्हें काफी मदद मिली। विशेष तौर पर करंट अफेयर्स को समझने में उन्हें काफी आसानी हुई।

पहले प्रयास में गहना यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर पाई थी। इसके बाद, उन्होंने दूसरी बार परीक्षा देने का फैसला किया। इस बार गहना ने ना सिर्फ यूपीएससी परीक्षा पास की, बल्कि ऑल इंडिया में 6वीं रैंक भी हासिल की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments