Wednesday, July 3, 2024
HomeHindi NewsHaryanaस्वर्ण मंदिर में लिया वाहेगुरु का आशीर्वाद.. गुरु मां सोमा देवी के...

स्वर्ण मंदिर में लिया वाहेगुरु का आशीर्वाद.. गुरु मां सोमा देवी के दरबार भी पहुंचे सीएम

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंचकर दरबार साहिब में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। उन्होंने देश व प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने दरबार साहिब में प्रसाद ग्रहण कर सेवा भी की। सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा-जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल। अमृतसर में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेककर वाहेगुरु जी का आशीर्वाद लिया और हरियाणा के अपने सभी परिवारजनों की सुख-समृद्धि के लिए अरदास की।

कण-कण में सिख गुरुओं का बलिदान समाया

सीएम ने कहा कि इस पावन भूमि के कण-कण में राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हमारे सिख गुरुओं का बलिदान समाया हुआ है, जो पूरे देश को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां आकर सेवा करने और लंगर चखने का अवसर वाहे गुरु जी ने आज बख्शा है। गुरु घर में आकर एक अद्भुत सुकून मिलता है। मैं अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं। इस अवसर पर मंत्रिमंडल में साथी परिवहन मंत्री असीम गुप्ता उपस्थित रहे।

गुरुओं की धरती पर शीश झुकाया

सीएम नायब सैनी ने जालंधर के बाबा मोहन दास नगर स्थित बाबा मोहन दास आश्रम पहुंचकर आश्रम के पीठाधीश गुरु मां सोमा देवी जी महाराज का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि शक्ति और जगत अधिष्ठात्री मां दुर्गा की अनन्य भक्त गुरु मां से अपने प्रदेश के सभी परिवारजनों के लिए आशीर्वाद ग्रहण किया। समाज सेवा को समर्पित बाबा मोहन दास आश्रम हमें भी सदैव गरीब कल्याण के लिए प्रेरित करता रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अमृतसर स्थित राम तीर्थ मंदिर में महर्षि वाल्मीकि जी को पुष्पमाला अर्पित की और आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि गुरुओं की धरती पर शीश झुकाने का अवसर मिला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments