राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच आज आईपीएल 2024 का 14वामुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। वानखेड़े स्टेडियम मुंबई इंडियंस की टीम के लिए बेहद रास आता है। क्योंकि यह मुंबई की टीम का होम ग्राउंड और यहां पर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने मिलते हैं। मुंबई इंडियंस की शुरुआत अब तक खराब रही है टीम लगातार दो मुकाबले हार चुकी है।
वहीं अगर दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी तक आईपीएल 2024 में अपराजे रही है। यानी अभी भी राजस्थान रॉयल्स की टीम को हराने के लिए सभी टीमों को मशक्कत करनी पड़ी है। अब देखना यह है कि अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस की टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम के ऊपर भारी पड़ती है या फिर राजस्थान रॉयल्स की टीम उनके घर पर जाकर मात देती है यह देखना दिलचस्प होगा।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अब तक शुरुआती दोनों मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके हैं। ऐसे में लगातार कप्तान हार्दिक पांड्या की ट्रोलिंग हो रही है ऐसे में हार्दिक पांड्या को भी अपना स्तर ऊपर उठाना होगा और मुंबई को मैच जिताने के लिए रन बनाने होंगे।