2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में t20 विश्व कप का आयोजन होना है। भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच भी t20 विश्व कप में मुकाबला खेला जाना है और अभी से टिकट को लेकर हलचल शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देखा जाए तो भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच होने वाले मैच के टिकट के रेट आसमान पर अभी से पहुंच गए हैं।
इतने में मिल रही है भारत-पाकिस्तान के मैच की टिकट
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मैच का सबसे सस्ता टिकट बिना टैक्स के 6 डॉलर यानी 497 रुपये और सबसे महंगा टिकट यानी प्रीमियम टिकट 400 डॉलर (33148 रुपये) का था, लेकिन रिसेल साइट पर अब ये टिकट डबल दाम से भी ज्यादा में बिक रहे हैं।