भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। विराट कोहली का यह पूरा साल बिना रन के निकल गया। विराट कोहली ने ना तो वनडे में रन बनाए न t20 विश्व कप में फाइनल को छोड़कर कोई खास प्रदर्शन किया। और अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुल मिलाकर विराट कोहली 9 पारियों में सिर्फ 190 रन ही बना सके। ऐसे में इरफान पठान का गुस्सा विराट कोहली के ऊपर फूट पड़ा है और उन्होंने कोहली की जमकर आलोचना की है।
विराट कोहली क्या इस फॉर्म के साथ टीम में जगह डिजर्व करते हैं? : इरफान पठान
सिडनी टेस्ट मैच में हार के बाद इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए विराट कोहली को जमकर रडार में लिया। पठान ने तो यहां तक कह दिया है कि कोहली को टीम से बाहर करके युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका देना चाहिए क्योंकि 25 30 की औसत तो वह भी रख सकते हैं।
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कोहली को लेकर कहा कि “भारत को सुपरस्टार कल्चर नहीं चाहिए। भारत को टीम कल्चर चाहिए। आप ये बताओ कि विराट ने कब डोमेस्टिक क्रिकेट खेला था। उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेले कितना समय हो गया। महान सचिन तेंदुलकर को जरूरत नहीं थी, लेकिन वो भी आकर डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते थे।’
पठान ने आगे कहा कि “साल 2024 में पहली इनिंग में विराट का 15 का औसत है। अगर हम पिछले 5 साल का आंकड़ां निकाले तो 30 का भी औसत नहीं है। क्या टीम इंडिया अपने सीनियर खिलाड़ी से ऐसा प्रदर्शन डिजर्व करती है। इससे अच्छा आप किसी यंग प्लेयर को लगातार मौका दीजिए। 25-30 का औसत तो वो भी दे देगा।
आपको बता दें यह बात तो सच है कि विराट कोहली का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा टेस्ट क्रिकेट में नहीं चल रहा है और अगर विराट कोहली को आगे टेस्ट क्रिकेट खेलना है और कमबैक करना है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा और रन बनाना होगा