More
    HomeHindi Newsतीन खानदानों ने रियत और कश्मीरियत को रौंदा.. पीएम मोदी ने कहा-...

    तीन खानदानों ने रियत और कश्मीरियत को रौंदा.. पीएम मोदी ने कहा- डर और अराजकता ही दी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यहां के तीन खानदानों ने रियत और कश्मीरियत दोनों को रौंदा है। ये अपने खानदान के अलावा किसी और को आगे आने ही नहीं देना चाहते। इन्होंने डीडीसी, बीडीसी और पंचायत के चुनाव को रोका। इनको लगता था कि इससे नए लोग सियासत में उभरेंगे।

    ये लोग बौखलाए हुए हैं

    पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं। तब से दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक ये लोग बौखलाए हुए हैं। इन तीनों खानदानों को लगता है कि इन पर कोई कैसे सवाल उठा सकता है। इन्होंने जम्मू-कश्मीर को सिर्फ डर और अराजकता ही दी है। लेकिन अब जम्मू-कश्मीर इन तीन खानदानों के शिकंजे में रहने वाला नहीं है।

    2 चरण और रह गए शेष

    जम्मू-कश्मीर में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हो चुका है, जबकि अन्य दो चरण 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments