तमिलनाडु के मदुरै में अलाघरकोइल सुंदरराज पेरुमल मंदिर में आदि उत्सव के तहत आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु दक्षिणी जिलों से आए और रथ खींचा। इसकी शुरुआत 13 जुलाई को पवित्र ध्वजारोहण के साथ हुई थी। तमिल सांस्कृतिक समुदाय आदि पेरुक्कु या पथिनेत्तम पेरुक्कु के रूप में यह शुभ त्योहार जल निकायों के प्रति आभार व्यक्त करने पर होता है क्योंकि पूरा आदि महीना माना जाता है कि मानसून के मौसम की शुरुआत होती है।
आदि उत्सव में जुटे हजारों श्रद्धालु.. जानें क्या है उत्सव का महत्व
RELATED ARTICLES


