हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने पंचकुला में 3400 करोड़ रुपए की लागत से कुल 600 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि आज ही बिना खर्ची बिना पर्ची के भर्ती हुए 3,878 नवनियुक्त ग्रुप डी के कर्मचारियों और टीजीटी पंजाबी के अध्यापकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे हैं। हरियाणा के सभी 22 जिलों में समान और असीमित विकास कराने वाली ये नॉनस्टॉप हरियाणा सरकार है, जो प्रदेश के हर इलाके में उनकी मांगों के मुताबिक भरपूर विकास करवा रही है। सीएम ने कहा कि दूसरी तरफ कमीशन मोड में काम करने वाले वो लोग हमसे हिसाब मांग रहे हैं, जिन्होंने कभी विकसित हरियाणा के विजन को लेकर सोचा ही नहीं। हरियाणा की जागरूक जनता अब उनसे हिसाब मांग रही है।
सलाखों के पीछे डालेंगे
सीएम नायब सिंह ने कहा कि किसी ने खर्ची-पर्ची दी है तो हमें बता सकता है। पैसे लेने वाले को सलाखों के पीछे डालने का काम हमारी सरकार करेगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा में बड़ा बदलाव आया है। कनाडा से आए मेरे मित्र के ये शब्द नॉन-स्टॉप हरियाणा की नॉन-स्टॉप सरकार की पारदर्शी नीतियों की सफलता को बयां करते हैं। नवनियुक्त 3878 ग्रुप-डी और पंजाबी टीजीटी टीचर्स जिन्हें आज नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। मैं आपको और आपके परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
भरपूर विकास करवा रही सरकार
सीएम ने कहा कि 3400 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास एक साथ होना सरकार की समान विकास की सोच को दर्शाता है। 3400 करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के अवसर पर हरियाणा प्रदेश की जनता और मेरे सामने बैठे नवनियुक्त 3878 ग्रुप-डी और पंजाबी टीजीटी टीचर्स को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। हरियाणा के सभी 22 जिलों में समान और असीमित विकास कराने वाली ये नॉनस्टॉप हरियाणा सरकार है जो प्रदेश के हर इलाके में उनकी मांगों के मुताबिक भरपूर विकास करवा रही है।