वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस दूसरे टेस्ट मैच में इस वक्त मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में दिखाई दे रहा है क्योंकि एक अच्छी खासी लीड दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बना ली है और एक बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन वेस्टइंडीज की टीम की अगर पहली पारी की गेंदबाजी की बात की जाए तो वेस्टइंडीज के एक युवा तेज गेंदबाज ने कमाल की गेंदबाजी की है और सिर्फ छठवें टेस्ट मैच में ही तीसरी बार 5 विकेट भी हासिल कर लिए हैं।
हम इस आर्टिकल में वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमार जोसेफ के बारे में बताने जा रहे हैं। शमार जोसेफ जिसने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में डेब्यू किया और शानदार गेंदबाजी की। और उसके बाद ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में 8 विकेट चटकाते हुए अकेले अपनी दम पर लंबे अरसे बाद वेस्टइंडीज की टीम को टेस्ट मैच भी जितवा दिया।
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जोसेफ ने झटके पांच विकेट
दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में शमार जोसेफ ने मात्र 33 रन लेकर 5 विकेट हासिल किए। शमार जोसेफ के करियर का 6वा टेस्ट मैच है और छठवें टेस्ट मैच में ही उन्होंने तीसरी बार पांच विकेट हासिल कर लिए हैं जिसकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 160 रन ही बना सकी थी।