दिनभर के बाजार पर नजर रखने वालो के लिए एक अच्छी खबर है। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों की भारी डिमांड थी। शेयरों में यह तेजी दिग्गज निवेशक आदित्य कुमार हलवासिया की बड़ी दावेदारी की वजह से आई है। बता दें कि आदित्य कुमार हलवासिया ने कंपनी में 13 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।
अपर सर्किट
बुधवार को टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा और इसकी कीमत 231.05 रुपये पर पहुंच गई। शेयर ने इसी 5 फरवरी को 247 रुपये के 52 वीक हाई को टच किया था। 29 मार्च 2023 को शेयर की कीमत 66.75 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 वीक का लो है। पिछले एक साल में इस शेयर में 200 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।
आदित्य हलवासिया के निवेश की डिटेल
दरअसल, आदित्य हलवासिया ने 209.75 रुपये की औसत कीमत पर टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के 1,18,02,094 इक्विटी शेयर खरीदे। वहीं, विदेशी निवेशक वेरेनियम इंडिया ऑपर्चयुनिटी 30,97,461 इक्विटी शेयरों की अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर स्टॉक से बाहर हो गई। बेरेनियम कैपिटल एडवाइजर्स ने भी 10,04,400 इक्विटी शेयर बेचे। इसके अतिरिक्त, प्रमोटर प्राणसात्री होल्डिंग्स पीटीई ने 42,56,100 इक्विटी शेयर और कोप्पारा सजीव थॉमस ने 209.75 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 34,44,133 इक्विटी शेयर बेचे।
नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेस और एक्सपर्ट की राय के बारे में बताया गया है। निवेश से पहले सूझबूझ का इस्तेमाल करें।