Friday, July 5, 2024
HomeHindi NewsBusinessटाटा का ये शेयर रफ़्तार पकड़ के बाद पड़ा सुस्त,निवेशकों को लग...

टाटा का ये शेयर रफ़्तार पकड़ के बाद पड़ा सुस्त,निवेशकों को लग रहा अब घाटा

शेयर बाजार में कई बार स्टॉक मुनाफा देते-देते कब नुकसान पर पहुंचा दें पता ही नहीं चलता।अब टाटा इन्वेस्टमेंट कार्पोरेशन के शेयर अपने निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में यह स्टॉक अपने निवेशकों को हर शेयर पर करीब 2000 रुपये का नुकसान करा रहा है। आज भी इसमें 5 फीसद का लोअर सर्किट लगा है और यह 6813.65 रुपये पर आ गया है। आज लगातार पांचवें सत्र में लोअर सर्किट लगा है।

ऐसा रहा शेयर्स का हाल

इस अवधि में यह 18 फीसद से अधिक लुढ़क चुका है। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद पिछले एक महीने में यह 19 फीसद से अधिक चढ़ चुका है। पिछले छह महीने में यह अपने निवेशकों के पैसे को करीब ढाई गुना कर चुका है। इस दौरान इसमें 149 पर्सेट से अधिक की उछाल हो चुकी है।

अगर इस साल की बात करें तो टाटा इन्वेस्ट ने अपने इन्वेस्टर्स को करीब 60 फीसद का रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में यह स्टॉक 835.70 रुपये से इस मुकाम तक पहुंचा है। इसका 52 हफ्ते का हाई 9756.85 रुपये और लो 1730 रुपये है।

कंपनी के बारे में

आरबीआई नियम के अनुसार टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस को सितंबर 2025 तक लिस्ट होना अनिवार्य है, क्योंकि इसे ऊपरी स्तर की एनबीएफसी के रूप में वर्गीकृत किया गया है। पहले इसे इन्वेस्ट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता था।यह एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है, जो मुख्य रूप से इक्विटी शेयर और इक्विटी-संबंधित सिक्युरिटिज जैसे लॉन्ग टर्म निवेश में शामिल है। कंपनी फरवरी 2008 में टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी बन गई। टाटा समूह की अन्य कंपनियों के साथ टाटा संस के पास टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन की चुकता पूंजी का लगभग 73.38% हिस्सा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments