Friday, July 5, 2024
HomeHindi NewsBusinessबाजार में इस शेयर ने मचाया धमाल,पहले ही दिन पहुंचा 180 के...

बाजार में इस शेयर ने मचाया धमाल,पहले ही दिन पहुंचा 180 के पार

बाजार में 85 रूपये के एक शेयर ने धमाल मचा दिया है। क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस के शेयरों ने पहले ही दिन बाजार में सबको चौका दिया है। कंपनी के शेयरों की बाजार में तगड़ी लिस्टिंग हुई है। क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस के शेयर 105 पर्सेट से ज्यादा के फायदे के साथ 175 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस के शेयर 85 रुपये में निवेशकों को मिले थे। कंपनी के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इनवेस्टर्स का पैसा लिस्टिंग वाले दिन ही दोगुना हो गया है। क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस का आईपीओ 28 मार्च को खुला था और यह 4 अप्रैल 2024 तक ओपन रहा।

शेयर्स में गजब की रफ़्तार

जबरदस्त लिस्टिंग के ठीक बाद क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस (Creative Graphics Solutions) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 5 पर्सेट के अपर सर्किट के साथ 183.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस के शेयरों ने 174 रुपये के निचले लेबल को भी हुआ है। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 54.40 करोड़ रुपये तक का था।

क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस (Creative Graphics Solutions) के आईपीओ पर टोटल 201.86 गुना दांव लगा था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 144.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कोटे में 472.85 गुना दांव लगा था। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 98.79 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1600 शेयर हैं।

क्या काम करती है कंपनी

क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस (Creative Graphics Solutions) की शुरुआत साल 2014 में हुई थी। कंपनी डिजिटल फ्लैक्सो प्लेट्स, कन्वेंशनल फ्लैक्सो प्रिंटिंग प्लेट्स, लेटर प्रेस प्लेट्स, मेटल बैंक प्लेट्स और कोटिंग प्लेट्स बनाती है। कंपनी की दो पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक इकाइयां भी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments