Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsBusinessटाटा का ये शेयर करेगा 4300 को पार,निवेशक कर सकते हैं इन्वेस्ट,होगा...

टाटा का ये शेयर करेगा 4300 को पार,निवेशक कर सकते हैं इन्वेस्ट,होगा फायदा

शेयर बाजार में एक्सपर्ट अक्सर स्टॉक को लेकर राय देते रहते हैं। वहीँ अब घरेलू ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, आने वाले दिनों में टाइटन के शेयरों में तेजी देखी जा सकती है। मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन पर 4,300 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बाय’ रेटिंग दी है। बता दें कि आज गुरुवार को यह शेयर 3732.40 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। ज्वेलरी इंडस्ट्री की मांग, बढ़ती प्रतिस्पर्धा और ज्वेलर्स जैसे कारोबार सेक्टर के लिए कंपनी की विकास रणनीति जैसे विषयों पर जौहरी निर्माता के मैनेजमेंट के साथ बातचीत के बाद मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का सबसे बड़े स्टॉक टाइटन कंपनी लिमिटेड पर अपनी बाय रेटिंग बरकरार रखी है।

बता दें कि 31 दिसंबर, 2023 तक रेखा झुनझुनवाला के पास टाटा समूह की कंपनी में 5.37 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बुधवार के बंद प्राइस 3761.20 रुपये के अनुसार इस हिस्सेदारी की कीमत 17,931 18 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही वैल्यू के लिहाज से टाइटन झुनझुनवाला का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो स्टॉक है।

क्या कहा मोतीलाल ओसवाल ने ?

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि जनवरी और फरवरी में टाइटन की मांग स्थिर रही लेकिन मार्च में सोने की बढ़ती कीमतों के कारण मांग में तेजी आई। इधर, कंपनी अपने स्टोर नेटवर्क बढ़ा रही है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि टाइटन को बढ़ती शहरी आबादी, बढ़ते उपभोक्ता आधार (45-50 प्रतिशत नए खरीदारों का योगदान) और विभिन्न आय समूहों के लिए कई ज्वेलरी ब्रांडों के कारण लंबी अवधि में स्वस्थ विकास बनाए रखने की उम्मीद है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि कंपनी का रिकॉर्ड प्रदर्शन संगठित उद्योग में इसके शुरुआती लाभ और डिजाइन व ग्राहक जुड़ाव में अधिक चुस्त होने के कारण व्यवसाय के लगातार बढ़ने से प्रेरित है। टाइटन के आभूषण और अन्य व्यवसायों में अभी भी दीर्घकालिक विकास की मजबूत संभावनाएं हैं। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि 5 लाख करोड़ रुपये के बड़े बाजार में 8 प्रतिशत की आभूषण बाजार हिस्सेदारी के साथ, टाइटन के लिए बिकास की काफी संभावनाएं हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments