More
    HomeHindi NewsBusiness291 से 77 तक पहुंचा टाटा का ये शेयर,जाने अभी क्या है...

    291 से 77 तक पहुंचा टाटा का ये शेयर,जाने अभी क्या है स्टॉक का हाल ?

    टीटीएमएल के शेयर 291 रूपये से 77 तक पहुँच गए हैं। टाटा की सब्सिडियरी कंपनी का शेयर अपने ऑल टाइम हाई से करीब 260 रुपये सस्ता हो गया है। यह 11 जनवरी 2022 को यह अपने ऑल टाइम हाई 291 रुपये पर था। आज गिरावट भरे बाजार में भी यह 1.10 फीसद ऊपर 78.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
    एनएसई पर आज टीटीएमएल 78.20 रुपये पर खुला और 79.80 रुपये पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का हाई 109.10 रुपये और लो 49.65 रुपये है।

    एक महीने में कितना लुढ़का ?

    टीटीएमल यानी टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र के शेयर पिछले एक महीने में करीब 14 फीसद लुढ़क चुके हैं। पिछले छह महीने में 23 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज कर चुके टीटीएमएल ने एक साल में 38 फीसद का रिटर्न दिया है।

    SWOT एनॉलिसिस की बात करें तो स्टॉक स्ट्रेंथ स्कोर 10 और वीकनेस स्कोर 6 है। स्टॉक अपार्चुनिटी स्कोर 2 और थ्रेट्स स्कोर 4 है। टीटीएमएल में पिछले महीने म्यूचुअल फंडों ने शेयर होल्डिंग बढ़ाई है। सलाना आय में ग्रोथ सेक्टर प्रॉफिट ग्रोथ से अधिक है। साथ ही बढ़ते लाभ मार्जिन के साथ शुद्ध लाभ में वृद्धि है। पिछली तीन तिमाहियों से हर तिमाही राजस्व बढ़ रहा है और कंपनी शुद्ध कैश जेनरेट करने में सक्षम है। पिछले 2 वर्षों से नेट कैश फ्लो और वार्षिक शुद्ध लाभ में सुधार हो रहा है।

    नोट-शेयर बाजार जोखिमों से भरा हुआ है। किसी भी निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट से जरूर राय लें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments