Wednesday, July 3, 2024
HomeHindi NewsBusinessटाटा का ये शेयर मार रहा उछाल,जा सकता है 4500 के पार

टाटा का ये शेयर मार रहा उछाल,जा सकता है 4500 के पार

टाटा ग्रुप के एक शेयर ने निवेशकों को जमकर अपनी ओर खींच रखा है। टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों में पिछले एक साल में 45 पर्सेट से ज्यादा का उछाल आया है। टाइटन के शेयर सोमवार को 3750.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि टाइटन के शेयर 4500 रुपये के पार जा सकते हैं। उनका कहना है कि टाइटन (Titan) के शेयरों में 22 पर्सेट का और उछाल देखने को मिल सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स ने यह बात टाइटन के तिमाही बिजनेस अपडेट के बाद एक नोट में कही है। दिग्गज निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया हुआ है।

4500 के पार जाने का अनुमान

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने एक नोट में कहा है कि टाइटन के शेयर 4500 रुपये के पार जा सकते हैं। सीएलएसए ने टाइटन के शेयरों के लिए 4574 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, मौजूदा शेयर प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 22 पर्सेट चढ़ सकते हैं। टाइटन ने मार्च 2024 तिमाही के बिजनेस अपडेट में बताया है कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 17 पर्सेट बढ़ा है। कंपनी ने कहा है कि उसके डोमेस्टिक ज्वैलरी ऑपरेशंस में 19 पर्सेट की ग्रोथ देखने को मिली है।

रेखा झुनझुनवाला का बड़ा इन्वेस्टमेंट

टाइटन में दिग्गज इनवेस्टर रेखा राकेश झुनझुनवाला की बड़ी हिस्सेदारी है। रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 47695970 शेयर या कंपनी में 5.37 पर्सेट हिस्सेदारी है। टाइटन के शेयरों में पिछले 5 साल में 243 पर्सेट का तगड़ा उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 1096.10 रुपये से बढ़कर 3700 रुपये के पार पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 10 साल में टाइटन के शेयरों में 1357 पर्सेट की – ताबड़तोड़ तेजी आई है। इस अवधि में टाइटन के शेयर 257.10 रुपये से बढ़कर 3750.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3885 रुपये है। वहीं, टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2559.30 रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments