More
    HomeHindi NewsBusinessटाटा के इस शेयर में आई 10 % की गिरावट,रफ़्तार पकड़ने के...

    टाटा के इस शेयर में आई 10 % की गिरावट,रफ़्तार पकड़ने के बाद हो रहा धड़ाम

    टाटा ग्रुप के शेयर्स पर निवेशकों का पूरा ध्यान रहता है। इस बीच शेयर बाजार से बड़ी अपडेट निकलकर आ रही है। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले 6 कारोबारी दिनों में 40 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। लेकिन सोमवार की सुबह निवेशकों के लिए अच्छा नहीं साबित हुआ। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 10% से अधिक टूट गया। टाटा केमिकल्स लिमिटेड के शेयरों में गिरावट की वजह एक रिपोर्ट को माना जा रहा है।

    इस रिपोर्ट की वजह से आई मंदी

    रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा संस अपने आईपीओ के विकल्प को टालने की कोशिश कर रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के तहत टाटा संस को मौजूदा स्वरूप में आईपीओ लाना होगा। लेकिन अब ग्रुप इस बचने का प्रयास कर रहा है। टाटा संस ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास ‘अपर लेयर एनबीएफसी नियमों में छूट की अपील की थी। लेकिन उनके इस अपील को सेंट्रल बैंक ने मानने से मना कर दिया। अब ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही हैं कि टाटा संस आईपीओ से बचने के लिए रिस्ट्रक्चर करने की कोशिश कर रहा है। बता दें, टाटा संस में टाटा केमिकल्स की कुल हिस्सेदारी 2.5 प्रतिशत की है। कंपनी की यह हिस्सेदारी पिछले 25 सालों से है।

    सोमवार की सुबह बीएसई में कंपनी के शेयर 1230 रुपये पर ओपन हुए। कंपनी का इंट्रा-डे लो लेवल 1179.60 रुपये है। जोकि गुरुवार की क्लोजिंग 1314.90 रुपये की तुलना में 10.33 प्रतिशत कम है। एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टाटा केमिकल्स को सेल का टैग दिया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments