Friday, July 5, 2024
HomeHindi NewsBusiness75 रूपये के इस शेयर ने कर दिया मालामाल,900 के पार पहुँच...

75 रूपये के इस शेयर ने कर दिया मालामाल,900 के पार पहुँच मचाया धमाल

शेयर बाजार में निवेशक कब मालामाल बन जाये कोई नहीं जानता है। कैसे ऐसे स्टॉक होते हैं जो बेहद ही कम समय में जबरदस्त रिटर्न देते हैं। अब 6 महीने पहले आए एक आईपीओ ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह बॉडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ है। कंपनी का आईपीओ 18 अगस्त 2023 को खुला था।

आईपीओ में बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों का दाम 75 रुपये था। शानदार लिस्टिंग के बाद ताबड़तोड़ तेजी दिखाते हुए कंपनी के शेयर 7 मार्च 2024 को 910 रुपये पर बंद हुए हैं। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 1100 पर्सेट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 949.95 रुपये है। वहीं, बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 142.50 रुपये है।

बर्बोडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) का आईपीओ 18 से 22 अगस्त 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1600 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को आईपीओ में 1.20 लाख रुपये का निवेश करना पड़ा।

वहीँ जिन निवेशकों को आईपीओ में बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर अलॉट हुए और उन्होंने अब तक कंपनी के शेयर अपने पास बनाए रखे हैं, उन्हें तगड़ा फायदा हुआ है। बॉडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 7 मार्च 2024 को 910 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में एक लॉट में मिले 1600 शेयरों की मौजूदा वैल्यू 14.56 लाख रुपये पहुंच गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments