Friday, July 5, 2024
HomeHindi NewsBusiness715 रूपये का ये शेयर 8 रूपये में आया,जमकर खरीद रहे निवेशक

715 रूपये का ये शेयर 8 रूपये में आया,जमकर खरीद रहे निवेशक

शेयर बाजार रफ़्तार और मंदी दोनों से भरा रहता है। कभी शेयर तेजी से बढ़ता है तो कभी गिर जाता है। अब सॉल्यूशंस के शेयर पर सोमवार को निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। अब शेयर की पिछली क्लोजिंग 8.16 रुपये थी और अब 8.56 रुपये पर पहुंच गई है। फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के शेयर की कीमत 8.15 रुपये थी। यह 52 हफ्ते का निचला स्तर है। शेयर ने पिछले साल मार्च महीने में 18.20 रुपये के स्तर को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप की इस कंपनी के लेंडर्स को बोलियों पर विचार करने के लिए वक्त मिल गया है। एनसीएलटी ने 45 दिन का वक्त दिया है। दरअसल, समाचान पेशेवर राजन रावत ने अपने वकील के माध्यम से एनसीएलटी से 45 दिन के विस्तार की मांग की थी। बता दें कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स के अलावा तत्काल लोन इंडिया ने भी फ्यूचर सप्लाई चेन के लिए बोली लगाई थी। वहीं, वन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्लोब इकोलॉजिस्टिक्स, ट्रक्स लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस और सुगना मेटल्स ने भी दिवालियापन प्रक्रिया के माध्यम से कंपनी का अधिग्रहण करने में रुचि व्यक्त की थी।

फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के लेंडर डीएचएल ई-कॉमर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने जनवरी महीने में दिवाला प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक आवेदन दिया था। कंपनी ने लगभग 7.26 करोड़ रुपये के बकाया पर चूक की थी। दिवालिया कंपनी के प्रमुख लेनदारों में डीएफसी फर्स्ट बैंक (158 करोड़ रुपये), जेसी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन (63 करोड़ रुपये), अजीम प्रेमजी ट्रस्ट (274 करोड़ रुपये) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (45 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

2018 में थी 715 रूपये की कीमत

साल 2018 में फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के शेयर की कीमत 715 रुपये थी। इस लिहाज से शेयर की कीमत में अब तक 99 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है। बता दें कि यह कंपनी लॉजिस्टिक कारोबार में सक्रिय रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments