Friday, July 5, 2024
HomeHindi NewsBusinessअम्बानी के इस शेयर ने किया मालामाल,निवेशकों को मिला बम्पर रिटर्न

अम्बानी के इस शेयर ने किया मालामाल,निवेशकों को मिला बम्पर रिटर्न

देश और दुनिया के कारोबार में मुकेश अम्बानी का नाम आते ही निवेशकों के चेहरे खिल जाते हैं। मुकेश अम्बानी की कंपनी ने कई बार निवेशकों मालामाल किया है। वहीँ अब मुकेश अंबानी की कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर ने जिसका भाव महज चार साल में ही 1 रुपये से बढ़कर 27 रुपये के पार पहुंच गया है. इस अवधि में अंबानी के इस पैनी स्टॉक ने निवेशकों को बम्पर रिटर्न दिया है।

हर साल हुआ फायदा

मुकेश अंबानी की कंपनी का ये पैनी स्टॉक कम समय में ही आपने निवेशकों को लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है अलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में पैसे लगाने वालों को मिले रिटर्न पर गौर करें तो अक्टूबर 2019 से अब तक इसने लगभग 1800 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है इस अवधि में शेयर की कीमत करीब 1 रुपये से बढ़कर अब 27 रुपये पर पहुंच चुकी है ठीक चार साल पहले यानी 20 मार्च 2020 को इस शेगर का दाम करीब 5 रुपये पर था.

एक साल में 118 फीसदी का रिटर्न

आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर से निवेशकों को मिले रिटर्न के इस आंकड़े के हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने मार्च 2020 में भी इस स्टॉक में महज 10,000 रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उसकी निवेश की गई रकम बढ़कर करीब 2 लाख रुपये हो गई होगी इस स्टॉक ने चार साल में ही नहीं, बल्कि सिर्फ एक साल में अपने निवेशकों का पैसा डबल करने का काम किया है.

बीते एक साल की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो अलोक इंडस्ट्रीज के शेयर ने 118.55 फीसदी का रिटर्न दिया है और शेयर की कीमत 14.70 रुपये बढ़ी है. यानी एक साल में इस शेयर ने निवेशकों के एक लाख रुपये को दो लाख में तब्दील कर दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments