Monday, July 1, 2024
HomeHindi NewsBusinessइस शेयर ने कर दी निवेशकों की चांदी,1 लाख लगाने वाले हो...

इस शेयर ने कर दी निवेशकों की चांदी,1 लाख लगाने वाले हो गए मालामाल

थोड़े से जोखिम को उठाने से अगर कहीं जिंदगी बदल सकती है तो वह शेयर बाजार है। जी हाँ शेयर बाजार का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे व्यापार के सूरमा भी डर जाते हैं। क्योंकि इस बाजार में मुनाफा कम और घाटा ज्यादा ही होता है। इसकी वजह बाजार का पूरी तरह से जोखिम भरा होना है। लेकिन जो भी इस जोखिम को उठाने के लिए तैयार रहते हैं उन्हें ये शेयर बाजार मालामाल कर देता है। इसमें कई ऐसे छोटे स्टॉक्स होते हैं जो रातो-रात अपने निवेशकों की जिंदगी बदल देते हैं।

4 साल में निवेशक मालामाल

ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक है सूरज प्रोडक्ट का शेयर जिसने महज चार साल में ही 1 लाख रुपये को करीब 55 लाख रुपये में तब्दील कर दिया।इस शेयर के निवेशकों को चार साल में 5400% का रिटर्न मिला है। इस शेयर ने बीते चार साल में अपने इन्वेस्टर्स को 5400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस अवधि में इस कंपनी के शेयर का भाव 8 रुपये से उछलकर 444.40 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है। चार साल में मिले रिटर्न के हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने इन शेयर में महद 1 लाख रुपये का इन्वेस्ट किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो वो एक लाख रुपये अब तक बढ़कर करीब 55 लाख रुपये हो गए होंगे.

क्या है कंपनी का काम

सूरज प्रोडक्ट्स लिमिटेड आयरन प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरर है और कंपनी स्पंज और पिग आयरन उपलब्ध कराती है. सूरज प्रोडक्ट्स पूरे भारत में कारोबार करती है और इसके खास प्रोड्क्ट्स की बात करें तो इनमें टीएमटी बार (TMT War), स्पंज आयरन (Sponge Iron), पिग आयरन (Pig Iron) और एमएस इंगोट/बिलेट (MS Ingot/Billet) शामिल हैं. इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 506.62 करोड़ रुपये है. ये स्टॉक लगातार अपने निवेशकों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है. बीते एक महीने में ही इस स्टॉक में पैसे लगाने वालों को करीब 9 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है. इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 455.60 रुपये है, जबकि 52 वीक का लो लेवल 116.50 रुपये है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments